Activate Hindi In-script Keyboard in your computer without any software

प्रिय दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप बिना किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किए अपने कंप्यूटर में हिंदी इंस्क्रिप्ट टाइपिंग कीपैड एक्टिवेट कर सकते हैं. दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि हिंदी इनस्क्रिप्ट की टाइपिंग के लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ती है वह पहले से ही
आपके कंप्यूटर सिस्टम में रहता है बस आपको नीचे दिए हुए इस टिप्स को फॉलो करने हैं और इस प्रकार आप हिंदी इनस्क्रिप्ट टाइपिंग आसानी से कर सकते हैं. आजकल विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में हिंदी इनस्क्रिप्ट टाइपिंग मांगा जाता है जैसे कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा में हिंदी इनस्क्रिप्ट टाइपिंग मांगी गई है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा जिससे आप यह सीखेंगे कि किस तरह से बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद लिए आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में ही हिंदी इनस्क्रिप्ट टाइपिंग कर सकते हैं. दोस्तों हिंदी इनस्क्रिप्ट टाइपिंग करने के लिए आपको कीबोर्ड के सभी की याद होने चाहिए इसके लिए हमने आपको एक स्नैपशॉट भी पोस्ट किया है जो कि आप प्रिंटआउट निकलवा कर उसे याद कर सकते हैं या फिर आप किसी हिंदी इनस्क्रिप्ट टाइपिंग की किताब की मदद से याद कर सकते हैं.

Steps to Activate Hindi Inscript Keyboard in Your Computer

Step 1: -  सर्वप्रथम आप कंट्रोल पैनल में जाकर "Region and Language" पर क्लिक करें
 Step 2: -  एक बॉक्स खुलकर आएगा जिसमें "Keyboard and Languages" पर क्लिक करना है
 Step 3: -  अब "Change Keyboards..." पर क्लिक करना है
 Step 4: -  एक नया बॉक्स खुल कर आएगा जिसमें "Add..." पर क्लिक करना है
  Step 5: -  बॉक्स में बहुत सारी भाषाएं दी हुई होंगी जिसमें से आपको "H" स्टार्ट होने वाली "Hindi(India)" पर क्लिक करना है और उसके बाद "Devnagari - INSCRIPT" को चेक करना है और फिर "OK" बटन प्रेस करना है
  Step 6: -  अब आपको पहले "Apply" बटन पर क्लिक करना है फिर उसके बाद "OK" बटन पर क्लिक करना है
 Step 7: -  अब आप वर्डपैड या नोटपैड खोल लीजिए आप अपने Taskbar में देखेंगे कि "EN"यह लिख कर आ रहा है इसका मतलब अभी आप जो भी लिखेंगे वह इंग्लिश में लिखा जाएगा हिंदी में लिखने के लिए आप "ATL+SHIFT"बटन एक साथ दबाएंगे (ध्यान रहे) तो सब कुछ हिंदी इंस्क्रिप्ट में लिखना स्टार्ट हो जाएगा जब भी आप अंग्रेजी में लिखना चाहेंगे तो दोबारा "ATL+SHIFT"बटन एक साथ दबाएंगे (ध्यान रहे)

Note: -दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं अगर इस पोस्ट से संबंधित आप के पास कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं जिसका जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं जिसे हम आपको समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराते रहेंगे
Hindi Inscript Keyboard

0 comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...