SSC Letter Writing [Hindi]: format of informal letter (अनौपचारिक पत्र का प्रारूप)

SSC Letter Writting [Hindi]: format of informal letter (अनौपचारिक पत्र का प्रारूप)
अनौपचारिक पत्र में हम अपने सगे-संबंधियों पारिवारिक सदस्यों मित्रों इत्यादि को पत्र लिखते हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि अनौपचारिक पत्र किस तरह से लिखा जाता है यह एनसीईआरटी के फॉर्मेट पर
आधारित है
In the informal letter we write a letter to our relatives and family members, etc. Today, we are going to tell you how informal letter is written, it is based on the NCERT format.


Informal Letter in Hindi Based on NCERT Format:

123 राजाजीपुरम,
लखनऊ

दिनांक: 30 जून 2017

प्रिय मुकेश,

सुखी रहो
हम सब यहां कुशलता पूर्वक है और वहां पर तुम्हारी कुशलता की कामना करते हैं यह तुम्हारे कॉलेज का पहला वर्ष है अतः खूब मन लगाकर पढ़ाई करना किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें सूचित करना वार्षिक उत्सव शुरू होने जा रहे हैं खुशी की सबसे बड़ी बात यह है कि तुम भी कॉलेज के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हो हमारी भगवान से यही प्रार्थना है कि तुम्हें हर क्षेत्र में सफलता मिले पढ़-लिखकर तुम एक बड़े अधिकारी बनो यही हमारी कामना है|
हॉस्टल में यदि तुम्हें किसी प्रकार की दिक्कत अथवा परेशानी हो तो हमें जरूर लिखना| तुम्हारी मां हर समय तुम्हें याद करती है| तुम्हारी छोटी बहन हर समय पूछती रहती है कि भैया कब आएंगे|
मुकेश हम लोगों की तुमसे बहुत आशाएं हैं उम्मीद करते हैं कि तुम हमारे सपने अवश्य सच करोगे| अपना ख्याल रखना
शुभकामनाओं सहित
तुम्हारा पिता,
नागेंद्र कुमार

0 comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...