SSC Descriptive: डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India) 250 Words

SSC Descriptive: डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India) 250 Words
SSC Descriptive: डिजिटल इंडिया पर निबंध 250 शब्द:-
21वीं सदी में किसी भी राष्ट्र के विकास की गति का प्रमुख आधार सूचना प्रद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी उपलब्धि पर टिका हुआ दिखाई देता है| भारत जैसे विकासशील देश में विकास को अपेक्षित गति देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का साथ देना अपरिहार्य है इससे न केवल वैश्विक लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा अपितु घरेलू
मोर्चे पर भी सामाजिक आर्थिक चुनौतियों का हल तलाशा जा सकेगा| इसी निहितार्थ के उद्देश्य से भारतीय प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया का लक्ष्य लेकर 1 जुलाई 2015 को "डिजिटल इंडिया" अभियान की शुरुआत की ताकि देश में समावेशी विकास को अपेक्षित गति मिल सके|


डिजिटल इंडिया अभियान द्वारा पूरे भारत को डिजिटल क्रांति से जोड़ना है इसके तीन प्रमुख स्तंभ डिजिटल आधारभूत ढांचा डिजिटल सेवा डिजिटल साक्षरता है जिससे डिजिटल इंडिया को मूर्त रूप में दिया जा सकता है|

ब्रॉडबैंड हाईवे मोबाइल कनेक्टिविटी का पूर्ण विकास सार्वजनिक इंटरनेट पहुंच ही प्रशासन तकनीक से सरकारी तंत्र में पारदर्शिता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण से शून्य आयात के अस्तर को पाना प्रौद्योगिकी व सूचना के क्षेत्र में रोजगार का सृजन आदि लक्ष्यों को पाया जा सकता है|

इस कार्यक्रम के द्वारा 2019 तक देश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों को वाईफाई की सुविधा युक्त करना सरकारी विभागों को डिजिटल करना 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट से जुड़ना "आप्टिकल फाइबर" का जाल फैलाना है साइबर साक्षरता को बढ़ावा देकर डिजिटल इंडिया के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है|

उल्लेखनीय है कि आज भी भारत के कुछ गांव जो अंधकार से निजात पाने के लिए बिजली को तरस रहे हैं उन्हें डिजिटल दुनिया से जोड़ना अपने आप में चुनौतीपूर्ण होगा इसके अलावा साइबर क्राइम का बढ़ता दायर लोगों में साक्षरता की कमी ध्यान देने योग्य है|

अंतर डिजिटल इंडिया ने भारत के महाशक्ति बनने की उड़ान में नई तकनीकी पंख लगा दिए हैं इससे न केवल सामाजिक आर्थिक विषमताएं दूर होंगी अपितु राष्ट्रीय एकता और अखंडता को नया आधार भी मिलेगा और हम तेजी से विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समावेशी विकास की दिशा में बढ़ चलेंगे|

SSC Descriptive: Essay on Digital India (250 Words)

In the 21st century, the main premise of the developmental pace of any nation appears to be hinged on important technical achievements like information technology. In a developing country like India, it is inevitable to cooperate with the information technology to give the expected speeds of growth, not only will the global goals be fulfilled, but also on the domestic front, the solution to the socio-economic challenges will be solved. For the purpose of this implication, the Indian Prime Minister started the "Digital India" campaign on July 1, 2015, with the aim of Digital India so that inclusive growth in the country can get the desired speed.

Digital India campaign involves connecting entire India with digital revolution. Its three major pillars are digital infrastructure digital service Digital Literacy, which can be given in conformity with Digital India.

Full development of broadband highway mobile connectivity can be found in the public Internet access, access to administration of administration through transparency in government machinery, the creation of the employment in the field of technology and information can be found in the lining of zero imports.

Through this program, to facilitate the wifi of almost all the universities of the country by 2019, digitizing the government departments, connecting 2.5 lakh gram panchayats to high speed internet is to spread the network of "optical fiber" by encouraging digital India by promoting cyber literacy. Is being done

It is notable that even today, some villages in India who are longing for power to get rid of the darkness, connecting them with the digital world will be challenging in their own right, besides the increase in cyber crime, the lack of literacy is noticeable.

Inter Digital India has set new technical feathers in the flight of becoming India's superpower, not only will it remove social economic disparities but will also get a new basis for national integration and integrity and we will rapidly move towards inclusive development with world economy

0 comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...